चुटका परमाणु पॉवर प्लांट परियोजना पर पुनर्विचार के लिए दिग्विजय सिंह ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र


मध्य प्रदेश, मंडला- 20 फ़रवरी 2018  नर्मदा यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह ने  प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर परियोजना पर पुनर्विचार करने हेतु अनुरोध किया है ।ज्ञात हो कि विगत 16 फरवरी को नर्मदा यात्रा के दौरान चुटका प्रभावितो का एक दल उनसे मिलकर 1400 मेगावाट की परमाणु परियोजना रद्द करवाने हेतु आग्रह किया था।पत्र में दिग्विजय सिंह ने संविधान की पांचवी अनुसूची तथा पेसा कानून  (आदिवासी क्षेत्र के लिए विशेष वयवस्था) के उलघंन का हवाला देते हुए कहा है कि ग्राम सभाओं की अनुमति नहीं लिया गया है तथा विरोध के बाबजूद मुआवजा राशि खाते में डाल दिया गया है।

उनहोंने कहा कि नर्मदा आदिवासीयो के जीविका का आधार है तथा जलाशय में मत्सयाखेट कर जीवन निर्वाह करते हैं ।परियोजना बनने से भारी मात्रा में पानी की आवश्यकता होगी जो वापस नर्मदा में नहीं आयेगा ।इससे नर्मदा किनारे बसे सैकड़ों गांव में पेयजल संकट तथा बांध से होने वाली सिंचाई भी प्रभावित होगी ।परियोजना भूकम्पीय क्षेत्र में निर्मित होने के खतरे,जैव विविधता पर होने वाले असर तथा परमाणु विकिरण से होने वाले विनाश की ओर प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए चुटका विधुत परियोजना के विषय में पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है ।

दादु लाल कुड़ापे-9424305836
नव रत्न दुबे-9425633523


Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें