कलेक्टर को ग्रामसभा के खिलाफ जाने का अधिकार नहीं : जबलपुर हाईकोर्ट


जबलपुर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कलेक्टर कटनी के उस आदेश पर रोक लगा दी, जो ग्रामसभा के आदेश के विपरीत था। 11 जून 2016 को मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर व जस्टिस संजय यादव की युगलपीठ में मामले की सुनवाई हुई। जनहित याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता असीम त्रिवेदी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि ग्राम पंचायत भजिया की ग्रामसभा ने नियमानुसार प्रस्ताव पारित करके तालाब का कटाव रोकने चारों तरफ दुकानें बनवा दी थीं। इससे पूर्व बाकायदे सीमांकन भी किया गया। तालाब की जमीन अतिक्रमणों की शिकार न बने, इस लिहाज से यह कदम सर्वथा उचित माना गया। इसके बावजूद एक जनहित याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को गुमराह करके दुकानों को ही अतिक्रमण करार देते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी करा दिए। जिसके आधार पर कलेक्टर को 2 माह के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने कह दिया गया। इसकी जानकारी लगने पर एक अन्य जनहित याचिका के जरिए कलेक्टर के आदेश को यह कहकर चुनौती दी गई कि कलेक्टर को ग्रामसभा के खिलाफ जाने का अधिकार नहीं है।

साभार : http://yuvaawaz.com
Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें