समाजवादी चिंतक पूर्व सांसद सुरेन्द्र मोहन की पुण्यतिथि पर लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियाँ - चुनाव सुधार पर गोष्टी

समाजवादी चिंतक पूर्व सांसद सुरेन्द्र मोहन की 5वीं पुण्यतिथि पर सुरेन्द्र मोहन मेमोरियल फाउंडेशन, जनता ट्रस्ट और समाजवादी समागम दवारा संगोष्ठी,  लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियाँ - चुनाव सुधार विषय पर
17 दिसंबर 2015  सायं 4 से 7 बजे तक गांधी शांति प्रतिष्ठान, 223, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, दिल्ली में आयोजित किया गया है । इसकी अध्क्षयता जस्टिस राजिंदर सच्चर करेंगे ।

इस अवसर पर आदरणीय सांसद श्री शरद यादव, अध्यक्ष, जनता दल (यू), सांसद श्री मुनव्वर सलीम, नेता, समाजवादी पार्टी, सांसद,  श्री डी. राजा, नेता, सी.पी.आई., सांसद श्री डी.पी. त्रिपाठी, महासचिव, राश्ट्रवादी कांग्रेस, श्री एन.डी. नागपाल, नेता, हिन्द मजदूर सभा, श्री दानिश अली, नेता, जनता दल सेक्यूलर, प्रो. श्यामसुन्दर पसरीजा, महासचिव, सोशलिस्ट जनता पार्टी, सुश्री रंजना कुमारी, श्री योगेन्द्र यादव, राष्ट्रिय संयोजक, जय किसान आन्दोलन, श्री एन.डी. पंचोली, अध्यक्ष, पी.यू.सी.एल. दिल्ली, श्री रघु ठाकुर अधक्षय, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी व अन्य गणमान्य वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।

आपसे अनुरोध है कि, कार्यक्रम के कवरेज हेतु पत्रकार और कैमरामैन भेजने का कष्ट करे ।

स्थान : गांधी शांति प्रतिष्ठान
समय : सायं 4 से 7 बजे


निवेदक,

डॉ. सुनीलम
09425109770
Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें