झारखण्ड : टाटा की मनमानी के खिलाफ डिमना डैम विस्थापितों की न्याय सभा

-दीपक रंजीत

झारखण्ड, जमशेदपुर 3 मार्च 2018 । जे एन टाटा जन्म दिन अवसर पर  डिमना बाँध विस्थापितों के लंबे समय से लंबित होने के कारण एक दिवसीय "न्याय सभा" का आयोजन तिलका चौक डिमना में आयोजन किया गया।

ज्ञातव्य हो कि डिमना बाँध के विस्तपोतों के मुद्दे पर सरकार कंपनी और विस्थापितों के बीच 23 दौर की त्त्रिपक्षीय वार्ता सम्पन्न हो चुकी है। अधिकांश मामले निर्णायक अवस्था मे है। जिला प्रशासन और टाटा स्टील के असहयोग के कारण फैसला नहीं हो पाया है।

विस्थापितों को समुचित मुआवजा, पुनर्वास हक, नौका परिचालन, मत्स्य पालन का अधिकार मिलनी चाहिये। रैयतों की जमीन और डूब में आने जमीन को अतिक्रमण मुक्त करे तथा छतिपूर्ति दे। विस्थापितों के लिए विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार उपलब्ध कराया जाय।

न्याय सभा मे झारखंड मुक्ति वाहिनी के कपूर बागी, कुमार मार्डी, अरविंद अंजुम, मंथन, मदन मोहन सोरेन, देवेन सिंह आदि ने विचार दिए।

वक्ताओं ने कहा कि डिमना बांध विस्थापितों के मामले को शीघ्र समाधान की जाय, अन्यथा आर पार की आंदोलन होगी। कालीमाटी से कोरस तक के सफर में विस्थापितों को क्या मिला टाटा स्टील को जबाब देने होंगे। यदि सरकार और कंपनी प्रबंधक का इसी तरह का रवैया रहा तो हमलोग मुम्बई में टाटा हॉउस के समक्ष भी प्रदर्शन कर सकते है.

इस अवसर पर झारखंड मुक्ति वाहिनी के कपूर बागी, मदन मोहन सोरेन, दीपक रंजीत, दिलीप सोरेन, लायलम के ग्राम प्रधान देवेन सिंह, सोहन सिंह, बबलू मुर्मू, विश्वानाथ सिंह, संजय बेहरा, रोहन मार्डी, मुकेश कर्मकार, कृष्णा रजक, भानू सिंह,आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें