जब तक दम है, तब तक लडेंगे
जंगल नहीं कटेगा, गाँव नहीं हटेगा
नारों के साथ एसडीएम घरघोड़ा का घेराव
23 जून 2016 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में वनाधिकार कानून की अनदेखी, कंपनी कानून के खिलाफ 170 बी के मामलो में प्रशासन की चुप्पी, रेल लाइन और कोल माइंस के लिये गैरकानूनी भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सभा और रैली मे हजारों आदिवासी महिला पुरूषों ने भाग लिया. एसडीएम को ज्ञापन दिया.दलित आदिवासी मजदूर संगठन, तेंदा नवापारा स़गठन समिति, कोयला खदान एवं विस्थापन विरोधी संघर्ष समिति,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सर्वदेशी समाज मूल निवासी मोर्चा के लोग रैली में शामिल रहे.

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें