हालांकि सोढ़ी ने कहा है कि उन पर फेंके गए पदार्थ की वजह से उन्हें काफी जलन हो रही है और इसकी वजह से वो परेशानी में हैं।
बता दें कि यह सोढ़ी के साथ यह हादसा शनिवार की देर रात करीब 10 से ग्यारह बजे के बीच जब वो मोटरसाइकिल से जगदलपुर की ओर लौट रही थी। सोरी पर हुए हमले के बाद उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया।
दंतेवाड़ा एसपी - 07856 - 252224; 9479194300
दंतेवाड़ा डीएम - 07856-252455; 7587700111
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे- 9479194313
07856 244437
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें