-पंकज श्रीवास्तव
दोस्तो, कुछ दिन पहले मैंने आपको आज़ादी के उस नारे के बारे में बताया था जो जेएनयू सहित कई विश्वविद्यालयों के छात्र लगाते हैं। अब ये साफ हो गया है कि कुछ दंगाई चैनलों ने इस नारे को लगाते कन्हैया कुमार और साथियों के विजुअल में, उस वीडियो का आडियो चेपा जो कहीं अलग अंधेरे में कश्मीर की आजादी और भारत की बर्बादी का नारा लगा रहे थे। अफसोस कि इस काम में देश के कुछ बड़े चैनलों के संपादक शामिल थे। वे अपराधी हैं। इन चैनलों का लाइसेंस रद्द होना चाहिए। बहरहाल, इंडिया टुडे चैनल के इस वीडियो की शुरुआत में आप वीडियो एडिटर के जरिये यह समझ सकते हैं कि साज़िश को कैसे अंजाम दिया गया ! इसमें फोटोशॉाप के ज़रिये कन्हैया कुमार की तस्वीर के साथ विभाजित भारत की तस्वीर लगाने के षड़यंत्र का भी पर्दाफ़ाश है !!
(पत्रकार पंकज श्रीवास्तव की फेसबुक वॉल से)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें