झारखण्ड : पाँचवी अनुसूची लागू करवाने के लिए युवाओं ने निकाली रैली



रांची (झारखण्ड) 25 फ़रवरी 2018 सरकार और प्रशासन के आदिवासी विरोधी नीतियों और कार्यो से नाराज होकर आदिवासी युवा अब पाँचवी अनुसूचि की मांग कर रहे हैं!भारतीय संविधान में 5वी अनुसूचि के अंतर्गत आदिवासियों को विशेष अधिकार प्राप्त हैं!इसी के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न जिलों में विशेष रूप से खुंटी में आदिवासीगण पत्थरगढ़ी कर रहें हैं!

इसी अभियान के अंतर्गत आदिवासी युवा मोर्चा के सदस्यों ने आज अध्यक्ष शशि पन्ना के नेतृत्व में बिरसा चौक से खुंटी तक बाइक रैली निकलते हुवे खुंटी आंदोलन को समर्थन दिया!


कार्यक्रम में खूंटिवासियों के द्वारा शानदार स्वागत किया गया;मौके पर शशि पन्ना ने लोगों को और जागरूक करते हुवे लोगों को भाजपा सरकार के आदिवासी विरोधी नीतियों से अवगत कराते हुवे वर्तमान सरकार को चुनौती देते हुवे जोरदार आंदोलन की बात कही!तथा भाई एलविन लकड़ा ने कहा कि आनेवाले दिनों में हम मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवम राष्ट्रपति से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी मांग रखेंगे ! इस
रैली में सैकड़ो युवा लगभग 60-70 बाइक के साथ रैली में उपस्थित थे!

मौके पर अरविन्द मिंज, दीपक ओसवाल मिंज, संदीप उरांव,विकास तिर्की,कालीचरण पाहन, अरुण नाग सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे!
Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें