श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ एटा-सिंगरासर माइनर नहर आंदोलन में पूर्व घोषणा के अनुसार 54 गांवों के किसानों ने 5 फ़रवरी को थर्मल के मुख्य द्वार से एक किलोमीटर दूर पर सभा की.
थर्मल परियोजना के एक किलोमीटर दायरे में धारा 144 भी लागू थी. इसके साथ ही थर्मल कॉलोनी सहित प्रभात नगर में भी निषेधाज्ञा लागू थी.
किसान प्रभात नगर में धारा तोड़ते हुए प्लांट के गेट से एक किलोमीटर दूर रुके और सभा की. सभा के दौरान किसान नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 10 फ़रवरी तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्द करवाए नहीं तो 11 फ़रवरी से प्लांट पर महापड़ाव डाल कर कब्जा कर लिया जायेगा.
तस्वीरें : राजेश नोखवाल
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें