नर्मदा अपडेट: 15 सितंबर 2017, 11:15 pm
नर्मदा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और 10:30 बजे का जल स्तर 128.96 है।
मेधा पाटकर सहित बैठे 37 अन्य नर्मदा घाटी के सरदार सरोवर बाँध प्रभावित विस्थापित अभी भी दृढ़ता के साथ छोटा बरदा के घाट पर जलसत्याग्रह के लिए बैठे हैं। साथ ही केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार को यह चेतावनी भी दी कि लाखों लोगो की ज़िंदगी पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करे।
जलसत्याग्रह पर बौठने के समय से लेके अब तक पानी बहुत तेज़ी से बढ़ा और पैरों से कमर तक आ गया है। जलहत्या की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी!
संपर्क: 9919664444 | 9425311547
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें