-मुकेश कुमार
बिहार के भागलपुर जिले के भूमिहीन दलित वास-आवास की गारंटी, जिन भूमिहीनों को जमीन का पर्चा कई दशक पहले दिया गया है, उनको जमीन पर दखल दिलाने, सरकारी व् भूदान की जमीन को दबंगों-सामन्तों के कब्ज से मुक्त कराते हुए भूमिहीनों में वितरित करने और डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से भागलपुर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन चल रहा था ।
8 दिसम्बर को सामाजिक न्याय की सरकार की पुलिस ने भागलपुर जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में गरीबों-भूमिहीनों पर किया बर्बर लाठीचार्ज। लाठीचार्ज से मची भगदड़ से गेट में फंसे लोग दबे, कई लोगों के मौत की आशंका। छह लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मायागंज अस्पताल में भर्ती। अनशन स्थल से अनशनकारी अजीत कुमार को भी पुलिस ने उठाया और बर्बरतापूर्वक पीटा, अभी कोतवाली थाना में लाकर रखा गया है।
भूमिहीन डीएम से वार्ता की कर रहे थे मांग।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें