19 सितम्बर 2016 को आसाम की भाजपा सरकार ने नगांव जिले के कालियाबोर उप-खंड के अंतर्गत बंदेरदुबी और देओचरचांग क्षेत्र को खाली कराने का फैसला किया है. यहां के निवासियों ने पर्याप्त मुआवजा लिये बगैर क्षेत्र को खाली करने से इनकार कर दिया था. 190 परिवारों को बंदेरदुबी और 160 परिवारों को देओचरचांग से हटाया जा रहा है. पुलिस की गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान अंजुम खातून और फखरद्दीन के रूप में की गई है.
क्षेत्र को खाली करने से पहले मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर की गई पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है. गोलीबारी में घायल हुये लोगों को जखालाबंध स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. कई परिवार अपने सामान के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 37 चले गये हैं.
कृषक मुक्ति संग्राम परिषद के नेता अखिल गोगोई ने मांग की है कि खाली कराने से पहले परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दी जाए.
v>
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें