ज़रूरी अलर्ट सरदार सरोवर बांध : विस्थापितों ने जाम की रोड़; 150 विस्थापित आदिवासी गिरफ़्तार


21 अगस्त 2016; गुजरात के 2500-3000 हजार सरदार सरोवर विस्थापितों ने आज बांध स्थल पर जाने वाली रोड़ को वाघोडिया गाँव के पूल के पास रोक दिया है। पुलिसों ने केवडिया कॉलोनी में जारी आंदोलन से करीबन 150 आदिवासियों को गिरफ़्तार करके उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई हैं। विस्थापित 15 जून 2016 से धरने पर बैठे। आज तक उन्हें कोई ठोस जवाब अधिकारियों ने नहीं दिया केवल 18 जून को एक बार चर्चा के बाद अनदेखा कर दिया तो आज हज़ारों विस्थापितों ने रास्ते पर उतर कर बांध स्थल पर जाने वाली रोड़ को रोक दिया. धरना स्थल से राहुल यादव की रिपोर्ट;

गुजरात के हज़ारों सरदार सरोवर विस्थापितों ने आज बांध स्थल पर जानेवाला रास्ता वाघोडिया गाँव के पूल के पास रोक दिया है।

'वाहन हो या पर्यटक, हम बांध की ओर नहीं जाने देंगे क्योंकि हमारे दुःख की कब्र पर यह महल बांधा जा रहा है, हमारे पुनर्वास के बिना कैसे आगे धकेला बांध और डूबी हम सब रोजगार/रोजीरोटी के बिना उजाड़े गये युवा भी, शासन के रोजगार के आश्वासन का चालन करवा के रहेंगे' -यह है उनका संकल्प.

15 जून 2016 से धरने पर बैठे। हज़ारों आदिवासी विस्थापितों ने रोज 80 से 100 की संख्या में साकली उपवास किया। आज तक उन्हें ठोस जवाब अधिकारियों ने नहीं दिया केवल 18 जून को एक बार चर्चा के बाद अनदेखा कर दिया तो आज हज़ारों विस्थापितों ने रास्ते पर उतरपर बांध स्थल पर जानलेवा रास्ता रोक दिया......
       
अभी की खबर है, जब हज़ारों विस्थापित जुट रहे हैं, पुलिसों ने केवडिया कॉलोनी मैं करीबन 150 आदिवासियों को गिरफ़्तार करके उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गए हैं।

2500-3000 लोगों को पुलिस ने रोककर जो वाघोडिया के पास रास्ते पर बैठे थे तो गाँधीनगर से बात करवायी और कहा कि हम आपके प्रश्नों पर निर्णय ले रहे हैं-प्रक्रिया1 अब भी चालू है।वे सभी लोग अब रास्ते पर,पुलिसों के घेरे में ही चलकर धरना स्थल की ओर जा रहे हैं।

ज्ञात रहे कि सन 1980 के दौरान पहली बार नर्मदा बांध से विस्थापित मध्य प्रदेश के 19 गाँवों के आदिवासियों को अपना गाँव छोड़कर, गुजरात के जिला नर्मदा के केवाडिया कॉलोनी स्थित पुनर्वास स्थल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था | इस विस्थापन से उनकी भाषा-संकृति, पर्यावरण भी प्रभावित हुआ था पर उन्होंने फिर भी अपने हकों के लिए लड़ाई जारी रखी | आज 36 साल बाद गुजरात सरकार ने उन्हें पुनर्वास स्थल से दुबारा यह कहकर विस्थापित करने का निर्णय लिया कि उनको गलत पात्रता के तहत सारे लाभ दिए गए थे | ऐसे 1000 लोगों को गुजरात सरकार ने दुबारा विस्थापित करने की योजना बनायी है | सरकार की इस बेशर्मी से नाराज आदिवासी-किसान गुजरात के नर्मदा जिले के केवाडिया कॉलोनी स्थित पुनर्वास कार्यालय के सामने 15 जुलाई से धरने पर बैठे हैं |





Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें