कोका कोला : मेहदीगंज प्लांट के जल दोहन के विरोध में साईकिल मार्च

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मेंहदीगंज स्थित कोला कोका प्लांट के भूजल व् प्रदुषण के खिलाफ साईकिल जुलूस व धरना का कार्यक्रम अब 15 जनवरी 2015 गुरुवार को अपने निर्धारित समय पर होगा।

साईकिल मार्च 15 जनवरी को 11 बजे बी एच यू गेट से प्रारंभ होकर मंडुआडीह, रोहनिया, मोहनसराय होकर मेहदीगंज स्थित कोकाकोला प्लांट तक जाएगा और प्लांट के निकट ही एक जनसभा की जायेगी.

आप अपनी सुविधानुसार साइकिल, मोटरसाइकिल या अन्य वाहन से मार्च में अथवा सीधे जनसभा में (2 बजे) सम्मिलित हो सकते हैं.

मार्च में सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ताओं, बी एच यू आई आई टी के छात्र, पटरी ठेला व्यवसायी, किसान और बुद्धिजीवियों के शामिल होने की सम्भावना है

संपर्क :
नंदलाल मास्टर : 9415300520
मोनीश बब्बर: 8953988126
चिंतामणि सेठ: 9450857038
धनंजय त्रिपाठी : 7376848410
नीरज IIT BHU : 7052546451
Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें