जल सत्याग्रह 13 वें दिन भी जारी, देश भर से समर्थन!!

जल सत्याग्रह का यह अनोखा आंदोलन अब काफी जोर पकड़ता जा रहा है और इनके समर्थन में आसपास के 250 गांवों के करीब 5000 लोग घोघल गांव में ही जम गए हैं. कुल 51 पुरुष और महिलाएं जल सत्याग्रह कर रहे हैं और बाकी लोग उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. बांध का भराव बढ़ने से डूब में आये हजारों परिवार 29 अगस्त से जल समाधी लिए निरंतर पानी में खड़े हैं ..उनका शरीर गलने लगा है ..किन्तु सरकार का कोई नुमायन्दा अभी तक उनकी सुध लेने नहीं आया है..जमीन से उखड़े लोग कितने असहाय है और प्रशासन कितना मदमस्त. इसका यह एक उदहारण है.?आम जनता के जीने मरने के सवालों के प्रति सारी सरकारें बहरी हैं अंधीं हैं..गूंगी हैं. पेश है जल सत्याग्रह पर आलोक अग्रवाल की यह रिपोर्ट:
देश के नागरिकों से अपील
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर एवं इंदिरा सागर बांध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले एवं पुनर्वास नीति की अवहेलना करते हुए जलस्तर बढ़ाए जाने के बाद ओंकारेश्वर बांध क्षेत्र स्थित घोघलगांव में नर्मदा बचाओ आंदोलन की वरिष्ठ कार्यकर्ता चित्तरूपा पालित के नेतृत्व में 34 बांध प्रभावित जलसत्याग्रह हेतु विगत 25 अगस्त से पानी में प्रवेश कर गए हैं। पिछले सप्ताह भर से लगातार पानी में रहने की वजह से सत्याग्रहियों के अंग खासकर पैरों का गलना प्रारंभ हो गया है।
गौरतलब है कि शासकीय कंपनी एनएचडीसी पिछले कई वर्षों से विद्युत उत्पादन प्रारंभ कर चुकी है और इस दौरान उसने सैकड़ों करोड़ रुपए का आर्थिक लाभ भी कमाया है। लेकिन वह पुनर्वास नीति के अनिवार्य प्रावधान कि परिवार के वयस्क सदस्य को जमीन के बदले जमीन दे, का पालन नहीं कर रही है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक अंतरिम निर्णय में इंदिरा सागर बांध से बेदखल होने वालों के लिए भी जमीन के बदले जमीन के सिद्धांत को स्वीकार कर इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन को निर्देश भी दिए हैं।
कंपनियों के लिए है ज़मीन विस्थापितों के लिए नहीं !!
पिछले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश सरकार ने २.5 लाख एकर ज़मीन पूंजीपतियों और कंपनियों को प्रस्तावित की है. और हर वर्ष सरकार इस बात की खुली घोषणा करती है की पूरी दुनिया से पूंजीपति आयें और मध्य प्रदेश में निवेश करें. लेकिन इसी मध्य प्रदेश सरकार ने हमेशा विस्थापितों को ज़मीन देने से इंकार किया है और उच्च और सर्वोच्च न्यायालय में यह तर्क दिया है की ज़मीन उपलब्ध नहीं है. इससे यह साफ़ हो जाता है की मध्य प्रदेश सरकार के पास पूंजीपतियों के लिए ज़मीन है लेकिन विस्थापितों के लिए नहीं.

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में उठाया जायेगा विस्थापितों का मुद्दा !!
28-29-30 अक्टूबर 2012 को इंदौर में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में भी मध्य प्रदेश सरकार दुनिया भर से आये निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी, और बाताएगी की किस प्रकार वे मध्य प्रदेश में कम दामों पर ज़मीन खरीद कर अपने नए उद्योद की शुरुवात कर सकते हैं. अगर सरकार ने विस्थापितों की ज़मीन के बदले ज़मीन की मांग को नहीं सुना, तो वहां पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा और निवेशकों के सामने यह घोषणा की जायेगी की वे मध्य प्रदेश में तब तक ज़मीन न खरीदें जब तक विस्थापितों को अपने अधिकार के अनुसार ज़मीन नहीं दी जाती.
जल सत्याग्रह 13 वें दिन भी जारी, देश भर से समर्थन!!
घोघल्ल्गाओं में चल रहा जल सत्याग्रह 13 वें दिन भी जोर शोर से जारी राहा! विस्थापितों की इस लड़ाई को देश भर से समर्थन मिल राहा है. कल दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय के वकील एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण के नेतृत्व में मध्य प्रदेश भवन के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ. आज भोपाल में वन्दे मातरम चौराहे पर अनिल सदगोपाल के नेतृत्व में मुस्कान, संगिनी, एन. आई. डब्लू. सी. वाई.डी जैसी संस्थाओं ने मिलकर एक अनोखा प्रदर्शन किया. इसमें कुछ लोगों ने लाश बनकर दर्शाने का प्रयास किया कि सरकार का बिना पुनर्वास लोगों को डुबाना, और आपनी ज़मीन से भगाना उन्हें मारने के बराबर है.

Share on Google Plus

Unknown के बारे में

एक दूसरे के संघर्षों से सीखना और संवाद कायम करना आज के दौर में जनांदोलनों को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी है। आप अपने या अपने इलाके में चल रहे जनसंघर्षों की रिपोर्ट संघर्ष संवाद से sangharshsamvad@gmail.com पर साझा करें। के आंदोलन के बारे में जानकारियाँ मिलती रहें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 टिप्पणियाँ:

  1. इस व्‍यवस्‍था की आंख का पानी मर गया है...भीतर से नमी सूख गई है....इन पर पानीदारों के आंदोलन का असर नहीं होगा....इन्‍हें समझाने की भाषा ही अलग है...अत्‍यंत शर्मनाक, निंदनीय है यह संवेदनहीनता जो इन पानी में गल रहे देश को ना देख पा रही है ना समझ...महसूस करने की तो इनसे उम्‍मीद ही क्‍या करें...

    जवाब देंहटाएं
  2. यह राष्ट्रीय शर्म का सवाल है.

    आपके इस आलेख को अपने ब्लॉग कबाडखाना पर शेयर कर रहा हूँ.

    जवाब देंहटाएं